स्वस्थ काया और शांत मन
डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
स्वस्थ काया, शांत मन, जीवन का यही है ध्येय,
सकारात्मक ऊर्जा से, हर पल बने स्वयंमेव।
सेवा भाव हो मन में, परोपकार का हो काम,
स्वस्थ जीवन की राह पर, रोशन हो हर नाम।
प्रकृति से जुड़ो तुम, पेड़ों से सीखो धैर्य,
मन को दो विश्राम, छोड़ो सभी संदेह।
मित्रता का हो संगम, परिवार का साथ,
जीवन के हर पथ पर, थामो सबका हाथ।
ध्यान और योग से, मन को करो केंद्रित,
आंतरिक शांति से, जीवन हो आनंदित।
ज्ञान का हो प्रकाश, अज्ञान का हो अंत,
स्वस्थ मन और शरीर से, जीवन हो अनंत।