निरमा वाशिंग पाउडर से,
जबरदस्त धुलाई चल रही है।
सरसों के तेल की मालिश,
निरंतर चल रही है।
गायब फाइलों का पुलंदा,
वर्षों पुराने अनजंचे पत्र।
बिलों से बाहर आ रहे हैं।
हैं जो भ्रष्टाचारी,
नाम है जिनके शामिल।
एक-एक करके,
साहब के पास आ रहे हैं।
सुना है बैंक खातों की भी जांच होगी।
घसीटा राम घसीटते को बुलाया गया है,
माहिर है उगलवाने में राज।
छेड़ता है वह जब साज,
जिंदगी की हिला देता है सभी तार।