इंतजार नहीं
किसी के लिए
न आज ही है
और न कल के है
सिर्फ इंतजार है
सिर्फ अपने लिए
अपने में छिपे
खास दोस्त के लिए
रोज आती
होंठों पे मुस्कान सजाती
आँखों पे रोशनी जगाती
कानों पे मधुगान सुनाती
नींद में ख्वाब बन जाती
सुबह - सुबह प्रेरणा बन जाती ॥