हमें एक अहम ख़बर मालूम हुआ है जो इल्हामी ख़बर है
कुरान_हदीस में क्या लिखा है पढ़ने वाले जानता होगा
गाजर मूली नहीं जो जैसे चाहा वैसा लिखा दे पढ़ने वास्ते
अदब जिस आदमी में होता वह तरीके से बैठ कर खाता है
कोई नास्तिक कहे हम अनोखा हैं वह महा शैतान होता है
इल्म वो अमल किसे कहते हैं बद आचरण को मालूम नहीं है
सच बोलने वाले गर है कोई इल्मदान धरती पर वे महान होता है
एक है जावेद अख्तर जो फिल्मी गीत लिखता है मगर मोहमल
जो सुने गीत जावेद अख्तर का गीत न इधर न उधर का होगा
कुछ लोग होते हैं धरती पर जी हुजूरी करते कुर्सी का स्वास्थ के खातिर
गर कोई चाहता है अच्छा और महान कवि बने खुदा की जमीं पर
जो हर बुरी आदत वो फितरत से बचा रहे उसके जुबां से अनोखी बातें निकलती है
वसी_ अमीर खुसरो_अल्लामा इक़बाल गालीब की शायरी पढ़ें दिल रौशन होगा
दिल ज़िंदा रहता है ज़िंदा दिल लोगों की क़िताब पढ़ने से~वसी
जो सरकार की जी हजूरी करे शोहरत केलिए वे जावेद अख्तर उसका नाम है
चेहरा का बद हवास रहना हासिद वो मक्कार की अलामत होता है
हमने उसे कवि नहीं मानते न होगा ऐसा आदमी नास्तिक होता है
हाकिकी शायरी सुनने वास्ते ~मंच पर लाओ वसी अहमद कादरी को जनाब
कोई रद कर दे हमारी कथा वो कविता वह इन्सान नहीं शैतान ही होगा
वसी अहमद क़ादरी
मुफक्किर ए कायनात
मुफक्किर ए मखलूकात
दरवेश ! लेखक ! पोशीदा शायर

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




