शिक्षा के भक्षक- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
आजकल सरकारी बंदर,
शिक्षा के ठेके उठा रहे हैं।
बच्चों के भविष्य को,
गड्ढे में ले जा रहे हैं।
सरकारी कलम,
जो मिली थी।
बच्चों को,
भविष्य लिखने के लिए।
यह उसको प्राइवेट बताकर,
कलम बेचकर,
अपनी गाड़ियां चला रहे हैं।
मानवता भी शर्मसार है,
खुद को शिक्षक कहते हैं,
शिक्षा के ही भक्षक बनते हैं।