एक दिन शराबी शराब पीकर घर आया
बीबी को डंडे से मारा बच्चे को झापड़ लगाया
बीबी गिरी जमीन पर गवा बैठी होश
बच्चा भी है गिरा वहीं वह भी है विहोश
मध्य रात हो रहा गाली बहुत बक रहा
ये घटना सारा पड़ोसी उसका देख रहा
फटा फट पड़ोसी ने फोन पुलिस को लगाई
उसी बखत वहां पर पुलिस की वैन आई
पुलिस ले गई शराबी को जेल में
बीबी और बच्चों को पहुंचाई हैस्पिटल में
हैस्पीटल में इलाज बीबी बच्चों का हो रहा
वह शराबी जेल में बैठ कर रो रहा
इसीलिए शराबी ना बनो शराब मत पियो
छोटा सा जीवन है शांति से जियो
छोटा सा जीवन है शांति से जियो.......