भ्रष्टाचार की दीमक - डॉ एच सी विपिन कुमार जैन"विख्यात"
भ्रष्टाचार की दीमक,
बही खातों में लगा दी।
किवाड़ में से निकाल कर,
दीमक सरकारी फाइलों में चिपका दी।
सुना है, मारा मारा फिरता है।
अब सरकार
ने ऐसो के लिए दीमक वाली,
नई जेल बनवा दी।
अब दीमक गिनता है, दिन रात।
भ्रष्टाचार ने,
भ्रष्टाचारी और दीमक की दोस्ती करवा दी।