[बाल कविता]
प्रात काल का दृश्य मनोरम
___________________
सुबह-सुबह जब कलियाँ डोलीं
डालों पर चिड़ियाँ कुछ बोलीं !
अमृत-रस घुल गया रगों में
मैंने भी जब आंखें खोलीं !!
रंग-बिरंगी प्यारी तितली
अपने घर से बाहर निकली !
सूरज ने अंबर से झाँका
किरणें उतरीं उजली-उजली !
काँव-काँव कर कौवा बोले
दरवाजे-दरवाज़े डोले !
उछल-कूद कर रहे जीव सब
ताक रहे हैं खिड़की खोले !!
कितना सुंदर, कितना अनुपम
कलरव लगता जैसे सरगम !
जल्दी उठ कर देख लिया है
प्रातकाल का दृश्य मनोरम !!
*****
~ राम नरेश 'उज्ज्वल'
मुंशी खेड़ा,
ट्रांसपोर्ट नगर,
लखनऊ
मो. 7071793707

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




