सांसें बहुत कीमती है,
रिश्तों की तरह,
संभाल लीजिए,
थोड़ा ठहर कर,
मौन की गहराई में,
हो कोई अपना,
पुकार लीजिए,
खामोश हो जाने से पहले,
आंख मूंदकर,
थोड़ा याद कर लीजिए,
बीते पलों को,
यादें बनने से पहले,
बार- बार आवाजें देकर,
थक गया है वो हमसफ़र,
मन के किवाड़ खोल लीजिए,
मुसाफ़िर के लौटने से पहले,
कहकहों के लिए बहुत है,
अपने भी पराये भी,
शब्दों को विस्तार कर लीजिए,
अपनों के अजनबी होने से पहले,
खूबसूरत चेहरे बहुत हैं,
मन को बहलाने के लिए,
सर को वहाँ झूका लीजिए,
जहाँ सुकून मिले जीवन भर के लिए,
हर जगह एक रूप धर,
निभाने है किरदार अपने,
वफादारी से बचा लीजिए,
रंगमंच के उस हिस्से को,
जहाँ रह सकते हो,
बिना अभिनय के,


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







