साधारण सी दिखने वाली
होठों पे मुस्कान लिए
आंखों में प्यार लिए
वो सबके सामने खड़ी रही
बीमारियों का मंजर लिए
खुशियों का समंदर लिए
कुछ अपने लिए और कुछ परिवारों के लिए
साधारण सी दिखने वाली
गुणों से भरी हुई
संस्कारों में पली बढ़ी
संस्कारों में खड़ी रही...।।
काली काली आंखों वाली
जुल्फ़े समेट के चलने वाली
बालों को बांधे हुए
मेकअप से अंजान
दूर कही बैठी रही..।।
मुझसे पूछती है कभी अपने बारे में
जैसे upsc का exam हो
इंटरव्यू लेती रहती है बात बात पर मेरी
सवालों को घुमा देती है जैसे एग्जाम हॉल हो....।।
लंबे लंबे घने बाल है उसके
गोल गोल चेहरे वाली
पढ़ लेती है मन की भाषा
साधारण सी दिखने वाली
बड़ी भोली भाली है
लेकिन है सबसे होशियार...।।
बनाती है जब खाना जबरदस्त
स्वाद ऐसा जैसे अन्नपूर्णा का हो वास
घुल जाती है मिठास मन में
जब उनसे बात हो...।।
- सुप्रिया साहू