🌸रूखसत 🌸
रुखसत कर दिया था जिन्हें हमने
जिंदगी से अपनी अचानक गुजरते राह
वो याद आये
तो लगा ज़िन्दगी ने फिर ली है करवट नयी चाहतीं हूं कि फिर चलूं उन्हीं राहों पर कदम दर कदम साथ उनके
ऐ -काश ज़िन्दगी दे फ़िर मौका हमे तो जी लें उन पलों को हम और हटा दें गम ए पैबंद के वो चन्द टुकड़े जिन्हें कभी सीया था बड़े सलीके से हमने
✍️#अर्पिता पांडेय