जुल्फों की कालक में आ जाओ तुम मेरी।
अंजाम से ना डरना मोहब्बत मिलेगी मेरी।।
मेरी कहानी के संग तेरा नाम जुड़ जाएगा।
एहतियात बरतेंगे फिर शोहरत बढ़ेगी मेरी।।
हर शख्स की किस्मत में इनाम नही होता।
तुम्हारे साथ रोमांच में धड़कन बढ़ेगी मेरी।।
निगाहों से कहना हाथो से जबाव 'उपदेश'।
तुम्हारी मोहब्बत से तरफदारी बढ़ेगी मेरी।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद