जिन्दगी को हवा पानी के साथ खाना चाहिए।
मोहब्बत को तसव्वुर के साथ रवानगी चाहिए।।
रिश्ता नेक तब होता जब नेक बाते की जाए।
वक्त वक्त पर मुलाकात की सलामती चाहिए।।
अँधेरे का एहसास उसको जिसने उजाला देखा।
जुगनू पालना कठिन 'उपदेश' चिराग चाहिए।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद