प्रेम का पथ
डॉ .एच सी विपिन कुमार जैन विख्यात
अहिंसा वह राह है,
जहाँ प्रेम का वास है,
हर प्राणी में जीवन है,
यही सच्चा विश्वास है।
न मारो, न दुख दो किसी को,
मन, वचन, कर्म से कभी,
यह करुणा का सागर है गहरा,
बहेगा यह सदा सभी।
छोटी सी चींटी भी जीती,
उसे भी है जीने का हक़,
बड़ी से बड़ी हस्ती भी न छीने,
किसी का भी यह पलक।
अहिंसा का पालन ही तो,
मानवता का धर्म महान,
इसी से मिटेगा जग से सारा,
बैर और द्वेष का निशान।