भारतरत्न से सम्मानित,
ए.पी.जे.अब्दुल कलाम हैं,
मिसाइल मैन बेमिसाल है।
परमाणु का किया परीक्षण राजस्थान में,
खलबली मचा दिया पूरे पाकिस्तान में।
पूरी दुनिया में हो गया,
इस देश का शान,
नाम है हिंदुस्तान।
पद-भूषण से सम्मानित,
कलाम नहीं कमाल है,
मिसाइल मैन बेमिसाल है।
बच्चों को कहते कलाम,
विद्या देती नई कल्पना,
कल्पना लाती नए विचार,
नए विचार से हमें ज्ञान,
ज्ञान बनाए हमें महान्।
यही हमारी शान है,
भारत देश महान् है।
पद-विभूषण से सम्मानित,
ए.पी.जे. अब्दुल कलाम हैं,
बच्चे जानते, बूढ़े जानते,
मिसाइल मैन बेमिसाल हैं।
----पीयूष