मैंने हँसते हुए दर्द को देखा,
दर्द ने भी हँसते हुए मुझे देखा,
अब गले पड़ गया,
अब रोते हुए छोड़ता हूं तो,
गले में अटक गया,
मैं भी मौन व्रत करके बैठ गया,
लेकिन वो भी मेरी धड़कन में सोया पड़ा है,
फिर दोनों ने संधि की,
तय ये हुआ,
तेरे छुपे दर्द को तू नहीं बताएगा,
मेरे छुपे दर्द को मैं नहीं बताऊंगा,
तो दोनों साथ रहेंगे ,
दोनों स्वीकार्य,
तुरंत संधि बिक गई।