नाराजगी झूठ से बेहद रही।
मगर चुप रहने की हद रही।
बहाने बनाना कोई उससे सीखे,
जलेबी बनाने की आदत रही।
मीठी बातें करने में माहिर बहुत,
काम पर मुकरने की फितरत रही।
प्यार है मगर जाहिर नही,
उसके व्यवहार से आहत रही।
'उपदेश' किसको अच्छे नही लगते,
मगर अमल करने में आफत रही।