मुझे भी बता दो
कोई समझा सके तो मुझे भी समझा दो,
मैं गवार क्यूं हूँ कोई मुझे भी बता दो,
ख्यालात मिलने से दिल मिलता तो मैं भी मिला लेती,
किसी को बर्बाद होना हो मुझसे तो मुझे भी बता दो,
शोर गुल में छिप जाती है आवाज़ मेरी
भरी महफिल में किसी को शोर मचाना हो तो मुझे भी बता दो,
कुछ पूछकर मैंने गलती की है कोई तो मुझे भी सजा दो,
मैंने किसी का जिंदगी बिगाड़ा हो तो मुझे भी बता दो...।।
- सुप्रिया साहू