कब किसके साथ क्या हो जाए,
किसको है पता?
किसके लिए किसके दिल में क्या है,
किसको है पता?
दूर तक साथी का साथ हो चाहता तो
है सभी पर,
कौन कहाँ तक चल पाता है,
किसको है पता?
बचपन की दोस्ती और दरार आ जाए,
बुढ़ापे में,
ये किसके जीवन में कब हो जाए,
किसको है पता?
क़त्ल का पता देने वाला भी हो जाता है,
गिरफ़्तार,
मगर ऐसा भी हो सकता है,
ये होता किसको है पता?
आंँधी आती है और पल में बिखर जाता है सब,
मगर कब अचानक आ जाएगी,
किसको है पता?