ना रक्खा करो हर बातें,
दिल में छुपाकर तुम !!
कह भी दिया करो कभी,
खुद को ना सताओ तुम !!
कह गये सयाने राज़ ये,
कर जाओ ये भी ख़ता !!
कहने से बात किसी को,
मन हल्का है हो जाता !!
ना बाँधके हर बातें रखो,
वर्ना ना हो जाओ गुम !!
कहने से क़यामत भी आये,
तो मंज़ूर कर लेना !!
मरने से लाख गुना अच्छा,
बात कहके जी लेना !!
तनिक ना घबराना कभी,
हर हाल बताना तुम !!
सर्वाधिकार अधीन है