अवैध तरीके से, तूने धन कमाकर।
संपत्ति को जोड़ा, उसी ने तुझको छोड़ा।
तेरे बच्चों ने, गिलास में उसे घोला।
कर रहे जहाज पर पार्टी , बेशर्मी की हद हो गई।
भरी महफिल में, इज्जत तेरी नीलाम हो गई।
सुबह छपी खबर अखबार में,
नेक राम नेक्से,पंखे पर लटकता पाया गया।
ले उड़े सब धन दौलत, वह हाथ पसारे चला गया।