आप मुस्कुराएँगे तो हम मुस्कुराएँगे,
हम मुस्कुराएँगे तो ही तो आप मुस्कुराएँगे l
मुस्कुराकर ही दिन की शुरूआत करो
और मुस्कुराकर ही मुलाकात करो l
देखें किसी को जब भी तो ये विचार करो,
मैं मोह को नहीं मोहन को देख रहा हूँ l
मोहन(श्रीकृष्ण) से ये सीख सदा धारण करो,
दूसरों को देखकर नहीं तो खुद ही,
होंठो से नहीं तो आँखों से ही सही,
पर मुस्कुराते रहो, मुस्कुराते रहो , मुस्कुराते रहो
और बस मुस्कुराते ही रहो l