मौन की महिमा
शिवानी जैन एडवोकेट Byss
शब्दों का शोर,
व्यर्थ सवालों का जाल,
मन को उलझाए,
करे बेहाल।
पर मौन की गहराई में,
छुपा है ज्ञान,
देता है ,
हर प्रश्न का समाधान।
जब शब्द हों कम,
भाव हों गंभीर,
मौन ही बनता है ,
सच्चा तीर।
व्यर्थ के तर्कों से,
दूर रहकर,
मन को शांति ,
मिलती है बहकर।