हर वक्त लिखकर कहना अच्छा तो नहीं,
कभी कुछ बात बोल भी देना पड़ता है,
यूं तो छिपाते हैं सभी कुछ राज दिलों में,
मगर अपनो के सामने कुछ राज खोल भी देना पड़ता है,
यूं ही न निभाते सब रिश्ते यहां,
यहां रिश्ते निभाने वालों को भी मोल देना पड़ता है।
#कमलकांत घिरी