🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
◦•●◉✿◉✿◉●•◦
पहलगांव
बैसरन घाटी में
नरसंहार !
पहलगांव
मौत के सौदागर
हों उजागर !
फूलों की घाटी
लहूलुहान माटी
आतंकी नाटी !
आतंकी साया
मासूम पर्यटक
सियासी माया !
वैश्विक रोष
धर्म जाति निर्दोष
कर लो होश !
कैसा आतंक
पीढ़ियां मिट गईं
हुआ न अंत !
मिट्टी का दीया
लौहस्तंभ गलाना
दीया बेबस !
मिटते खोट
दृढ़ हो इच्छाशक्ति
सटीक चोट !
कई गंवार
आतंकी पीठ पर
होते सवार !
एहतियात
आतंक पे आघात
दो टूक बात !
बेसिर-पाँव
पाक की काँव काँव
अस्मिता दाँव !
पहलगांव
आतंकवादी पांव
नापाक कांव !
आतंक हावी
सरहदें तनावीं
रूह मायावी !
आतंक क्यारी
इंसान का इंसान
हार्दिक बैरी !
विषैली हवा
आतंक से देश का
जलता तवा !
जन तनाब
कमबख्त आतंक
व्याधि नायाब !
आतंकी घाव
निशाँ हैं बेहिसाब
हैं लाज़वाब !
चुन ले एक
विकास या आतंक
सलाह नेक !
🪔🪔🪔🪔🪔
✍️ राजेश कुमार कौशल
(स्वरचित:05/05/2025)