दिल की धड़कनों में छुपा प्यार है,
तेरी यादों की मिठास बेकरार है।
तेरे बिना जीना मुश्किल सा लगे,
तेरी बातों की खुशबू हर जगह संग हमार है।
तेरी आँखों में खो जाऊं मैं हर बार,
तेरी हंसी की ग़ज़ल, तेरी मोहब्बत का इज़हार है।
प्यार का सफर है ये दिल की ग़ज़ल,
तेरे साथ हर पल, हर लम्हा, हर नज़र में प्यार है।