कुछ इस तरह से तुम मेरी ज़िंदगी में आएं
लम्हा गुजर गया पर तेरी याद न जाएं
कुछ इस तरह से तुम मेरी ज़िंदगी में आएं
सिने में उठे तुफा से घायल बेहद हुए
दर्द को अनदेखा कर दिया पर संभल न पाएं
कुछ इस तरह से तुम मेरी ज़िंदगी में आएं
जहां भी जाएं तेरा साया नज़र आएं
औरो से क्या कहें ख़ुद से पीछा छुड़ा न पाएं
कुछ इस तरह से तुम मेरी ज़िंदगी में आएं
उम्मीद रो रही सवालों में वो उलझ गए
सुलगते सांसों में सांसों को ताज़गी दे न पाएं
कुछ इस तरह से तुम मेरी ज़िंदगी में आएं