कापीराइट गीत
किस्मतों ने साथ जब छोड़ा हमारा दोस्तो
यार ने ही तोड़ डाला दिल हमारा दोस्तो
आज जब उनसे कहा मुझे प्यार तेरा चाहिए
झट से उस ने ये कहा जाइए अब जाइए
तोड़ कर वो चल दिए दिल हमारा दोस्तो
यार ने ही तोड़ डाला ...............
अपना था सारा जहां और सारी
बस्तियां
हो गया खामोश दिल खो गई सब मस्तियाँ
गर्दिशों में घिर गया ये दिल हमारा दोस्तो
यार ने ही तोड़ डाला ...............
साथ जब होते थे मेरे हर तरफ थी मस्तियाँ
डगमगाई हैं भंवर में आज दिल की कश्तियां
ढ़ा गई लहरें गजब ये डूबा शिकारा दोस्तो
यार ने ही तोड़ डाला ...............
आज अपने साथ हैं बस यादों की परछाइयां
हैं टूटे सपने साथ मेरे ये हर तरफ तन्हाइयां
क्या करे इस हाल में दिल बेचारा दोस्तो
यार ने ही तोड़ डाला ...............
- लेखराम यादव
( मौलिक रचना )
सर्वाधिकार अधीन है