रहमतें बरसे ख़ुदा की तुझपे हर पल,
मेरी हर दुआ में शामिल है तू मेरी जान।
हर मन्नत तेरी हो जाए क़ुबूल,
हर ख़्वाहिश तेरी करे पूरी भगवान।
देते हैं हम तुम्हें यही आशीष,
कदमों में हो तेरे ये पूरा जहान।
मासूमियत से भी ज्यादा मासूम तू,
तेरा इस्तिक़बाल करे ये आसमान।
प्यार ही प्यार मिले हर किसी से तुझे,
अपने हिस्से का प्यार भी करते है तेरे नाम।
💐 रीना कुमारी प्रजापत 💐