मेरी फिक्र मेरी इश्क ll
मेरी चाहत सब हो तुम ll
मेरी खुशी मेरी जिंदगी सब हो तुम ll
मेरी रोने की वजह मेरी,
हँसने की वजह सब हो तुम ll
मेरी जिंदगी की,
सबसे खास लड़की हो तुम ll
मेरी अधूरी इश्क को,
पूरा करना वाली हो तुम ll
मेरी जिंदगी की बीती लम्हों,
की कहानी हो तुम ll
मेरी पहली और आखरी इश्क हो तुम ll
मैं जिसे अपना बनाना चाहता हूं वो हो तुमl
मेरी जिंदगी के आखरी सांस,
तक साथ निभाने वाली वो हो तुम ll
मेरी जिंदगी की आखरी चाहत हो तुम ll
जिसे हर पल याद करता हूं वो हो तुम ll
मेरी जिंदगी की सबसे,
अच्छा कहानी हो तुम ll
मेरी जिंदगी की,
सबसे खास पसंद हो तुम ll
मेरी इश्क हो तुम रिंकी ll
शिवम् जी सहाय