ना कुछ देख पा रहा हूं
ना कुछ सुन पा रहा हूं
ना अब, उठ पा रहा हूं
ना, अब, सो पा रहा हूं
अजीब, हालत, है मेरी
न कुछ, कह पा रहा हूं
समक्ष ये मसले बहुत हैं
मगर न लिख पा रहा हूं
हुआ कुछ भी नहीं मुझे
मगर मैं लङखङा रहा हूं
आप, अपने हैं इसीलिए
ये, सब कुछ बता रहा हूं
मेरी हालत से न दुख हो
इसीलिए मुस्कुरा रहा हूं
ये सुनना बाकी है यादव
क्या पता कहां जा रहा हूं
सर्वाधिकार अधीन है