पैसा ही इनका ईमान है, पैसा ही भगवान है।
भ्रष्टाचारी फल फूल रहे, समय बड़ा बलवान है।
जब धरा का धरा पर ही, सब धरा रह जाएगा।
मालूम है, फिर भी लालची जोड़ता ही जाएगा।
अंकी ,इंकी ,डंकी लाल, इन भ्रष्टाचारीयों का नाम इतिहास में लिखा जाएगा।
हड़प कर गये, उन मासूमों की पाई पाई।
खातों में हेर-फेर करके, इंसानियत भी भुलाई।