मेरा क्या होगा प्रभाव रहेगा मुझ पर।
कितना आजमाएगी दिल को तंग कर।।
मैने कुछ न कहा लोग कहते देखे गए।
तू-तलाक़ बहुत हुई खुलकर जंग कर।।
तेरे चाहने भर से बात बनने वाली नही।
लोगों के सामने अब मेरे पर व्यंग कर।।
सताने के तरीके तुझे अच्छी तरह आते।
प्यार छुपा कर रखती 'उपदेश' संग कर।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद