बेटी बहु सास की पहचान ,
झाड़ू सुबह ,दिनभर काम ,
बच्चे बूढ़े परवरिश नाकाम,
महंगी शिक्षा दवाई के दाम,
रसोई फीकी,औरत परेशान,
बच्चे बेरोजगार, हे भगवान,
आम आदमी जीना हराम,
18वीं लोकसभा चुनाब आम ,
स्वर्णिम अवसर ढूंढो निदान,
चुनो प्रत्याशी लगाकर ध्यान,
सज्जनों वक्त रहते लो संज्ञान,
सोच समझकर करो मतदान !
✒️ राजेश कुमार कौशल