मत फैलाओ अफवाहें
डॉ. एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
मत फैलाओ अफवाहें, ये भ्रम का जाल बुनती हैं,
सच्चाई की राहों से हमको, पल भर में हर लेती हैं।
बिना प्रमाण के कोई भी बात, आगे न बढ़ाना,
ये अशांति का कारण बनतीं, नहीं है इनको अपनाना।
ये दोस्ती में शक भर दें, विश्वास को तोड़ जातीं,
अपनों के बीच में भी अक्सर, ये दीवारें बनातीं।
एक गलतफहमी से उपजी, ये दूर तलक जाती हैं,
हँसते खेलते जीवन में भी, ये दुख के बीज बोती हैं।
तो अपनी वाणी को रखो संयमित, सत्य का करो प्रचार,
अफवाहों के फैलाव से ही, होता है अत्याचार।
ये समाज के लिए घातक हैं, इनसे दूरी रखना है,
समझदारी और धीरज से ही, हर सच को परखना है।
अगर कोई ऐसी बात सुने, तो तुरंत न मानो तुम,
तर्क और बुद्धि से उसको, पहले तो जानो तुम।
अफवाहों से किनारा कर लो, ये करती हैं बदनाम,
सत्य को अपनाओगे तो, मिलेगा चैन आराम।
तो मिलकर आज ये ठाने हम, अफवाह कभी न फैलाएंगे,
सच्चाई की मशाल जलाकर, हर मन को राह दिखाएंगे।
ये छोटा सा प्रयास अपना, लाएगा सुखद परिणाम,
अफवाहों को रोककर ही, बनाएंगे सुंदर धाम।