मानवता का धर्म
शिवानी जैन एडवोकेट (Byss)
मानवता का धर्म निभाओ तुम,
वसुधैव कुटुंबकम गीत गाओ तुम।
एकजुट होकर आगे बढ़ो तुम,
मानवता की नई मिसाल गढ़ो तुम।
सबके लिए प्रेम और करुणा का हाथ बढ़ाओ,
सबके दुख-दर्द को अपना समझो।
सबके साथ मिलकर आगे बढ़ो,
मानवता की नई ऊंचाइयों को छुओ।
वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ समझो,
सारी दुनिया को अपना परिवार समझो।
एकजुट होकर आगे बढ़ो,
मानवता की नई मिसाल गढ़ो।
सबके लिए समानता और न्याय की बात करो,
सबके अधिकारों की रक्षा करो।
सबके साथ मिलकर आगे बढ़ो,
मानवता की नई ऊंचाइयों को छुओ।