मेरे प्यार को आसमान कर
हँसके मिटा दें सारे शिकवे,
आ तू ऐसा प्यार दें
मेरी तहरीरों पे उतर तू भी...
मेरी तकदीरों पे एक नई रोशनी ला...
मेरे लिए तू भी एक एहसान कर
मेरे प्यार को आसमान कर
कभी ये वादे रिश्ते अपने छूटे न
तेरे वास्ते, तेरे वास्ते साँस लूँ...
पाऊँ मैं दुवाओं में तुम्हें,
उम्र गुजर जाएँ यूँ ही तुम्हें देखते - देखते
टूटे न कोई कड़ी इस दिल की
चाहे शामें हो मेरी बेरंग - सी
सचमुच है ,अनकही - सी न ये बातें मेरी
जो तेरे दर पे ठहरा मेरा इश्क,
ऐसे इश्क में तू कभी ज़ालिम न बन
जो शामिल हुईं हैं, तेरी धड़कन में,
मेरी धड़कन, आ रुख दें कोई...
- मनोज कुमार गोण्डा उत्तर प्रदेश