प्रभु भक्ति- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
तेरी भक्ति ही मेरा आधार,
तेरा नाम ही मेरा सहारा।
तेरी कृपा से ही सब कुछ संभव है,
तेरी शक्ति से ही सब कुछ चलता है।
तेरे चरणों में नतमस्तक हूँ मैं,
तेरी भक्ति में लीन रहूँ सदा।
तेरी भक्ति ही मेरा जीवन का सार,
तेरे चरणों में ही मिलेगा मुझे प्यार।