इलाज कराना ही पडता है बीमार होने पर।
बीमारी पहचानने का उसको हुनर होने पर।।
रोग उसने दिया बढा रही हूँ याद कर करके।
नयन सुख ले गया मोहब्बत असर होने पर।।
क्या देखना चाहती थी ये क्या देखना पडा।
खुशी गई 'उपदेश' ऐसे गुजर-बसर होने पर।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद