मेरी हर कदम के संग
जिंदगी की सदाएं जाती हैं
जहां भी जाता हूं, संग
मां की दुआएं जाती हैं
थक जाऊं तो,अपना सर
रख दूं, मां की गोद में
तब, सांसों से होकर
ठंडी हवाएं जाती हैं
खुशी का एक मोती,जब
ढल जाए, मां की आंखों से
घर के हर कोने से
खुदा की अदाएं आती हैं
मां ने कभी स्कूल का
दरवाजा नहीं देखा
पर मेरी कविताओं में
उसकी शिक्षाएं जाती हैं
हर सांसें,हर धड़कन
मां की अमानत है
उसकी आशीष से होकर, मेरी
किस्मत की रेखाएं जाती हैं।
सर्वाधिकार अधीन है