संघर्ष
अँधेरों में रोशनी की तलाश कर,
जीवन में मुश्किलों से दो-दो हाथ कर।
हौसला रख, आसमान को छूने की,
जमीं से जुड़ और उड़ने का प्रयास कर।
सूर्य के जैसा प्रकाश कर,
नित नये विकास कर।
भरोसा न कर तू दूसरों पर,
खुद अपने आप पर विश्वास कर।
दुःख के समंदर को तैर कर पार कर,
राह की मुसीबतों को तार कर।
यह जीवन नहीं मिलता बार-बार,
इसलिए अपने हर सपने को साकार कर।
अँधेरों में रोशनी की तलाश कर,
जीवन में मुश्किलों से दो-दो हाथ कर।
🖋️सुभाष कुमार यादव