लो एविडेंस और स्वर्ग दो मुझे
तुम्हारा दर्शन किया है यह लो फोटो
तुम्हारा नाम लिया है यह लो वीडियो
एविडेंस के एविडेंस के लिए मेरा इंस्टा और एफ बी पोस्ट देख लो
मैंने अपने एक एक पुण्य कर्मों का हिसाब रखा है
सबका फोटो और वीडियो बड़ी शिद्दत से बनाया और बनवाया है
यात्राओं का रिकॉर्ड इंस्टा और एफ बी के पास संरक्षित है
व्हाट्सप्प पास्ट का प्रतीक है
ज्यादा संजो के नही रखता कुछ
धार्मिक आयोजनों का अमिट रिकॉर्ड है मेरे और मेरे कुनबे के पास
मेरे दादा जी से कोई गवाही न लेना
काहें की उ सादा मोबाईल चलाते थे
उनके पास कोई रिकॉर्ड न होगा
खामखा कोसेंगे मुझे
और हाँ... स्नैपचैट पर जो स्नैपियाए हैं न.... उसमे आप भी बड़े क्यूट लग रहे हैं
जानकारी के लिए बता दूँ मेरा रंग गेहूंआ था... ई फ़िल्टर की वजह से चकल्लूस उजला दिख रहा हूँ
तो ई न पूछियेगा के इत्ता गोरा कैसे?
पहिले उद्बोधन में आपको......तुम कह दिया था
क्षमा कर दीजिए मुझको, सॉरी ड्यूड
इत्ता तो चलता है नए दौर में
सुनिए....अंत में फिर कह रहा हूँ
यह लीजिए एविडेंस और स्वर्ग दीजिए मुझे
-सिद्धार्थ गोरखपुरी