बदलना है अगर, अपने,जीने का अंदाज
चलो, इश्क करें
खूबसूरत पलों का, करना है आगाज
चलो, इश्क करें
बक्शी है खुदा ने, जो, होंठों पर मुस्कान
सबके दिलों पर अगर, करना है राज
चलो, इश्क करें
दिल से भरा हुआ है, ये सारा जहां
दिल से सुननी है अगर,दिल की आवाज
चलो, इश्क करें
सूरज, चांद, सितारों से, नदियां, पवन, घटाओं से
आती रहती है सदा, कुदरत की आवाज
चलो, इश्क करें
आग, सैलाब, तूफान और जलजले बता रहे हैं
करनी नहीं है अगर, कुदरत को नाराज़
चलो, इश्क करें।।
सर्वाधिकार अधीन है