✨ आदरणीय सर ✨
आपकी प्रशंसा करूँ तो
अल्फ़ाज़ भी मौन हो जाते हैं,
आपका चरित्र ही काफ़ी है
जो हर दिल में आदर जगा जाते हैं।
सबकी फ़िक्र को दिल में रखने वाले,
सबको बराबरी से अपनाने वाले,
आपकी महानता बयान करने को
हर शब्द भी छोटा पड़ जाने वाले।
आपकी बातों की सादगी ही पहचान है,
आँखों में सच्चाई का सम्मान है,
न पक्षपात, न कोई भेद यहाँ,
हर इंसान आपके लिए समान है।
न उम्र का भेद, न ज्ञान की दीवार,
सबके लिए एक-सा प्रेम, एक-सा व्यवहार,
यही तो है आपकी सोच की पहचान,
जो आपको बनाती है सच्चा महान।
आपका जीवन स्वयं एक आदर्श है,
जो सबके मन में प्रेरणा जगा जाता है,
कोई इंसान इतना सच्चा भी हो सकता है—
ये विचार मन को नतमस्तक कर जाता है।
नरम व्यवहार, निष्कलंक चरित्र,
यही है आपकी सबसे बड़ी पहचान,
ऐसे शिक्षक बहुत कम होते हैं,
जो पीढ़ियों तक मिसाल बन जाते हैं।
— Gitanjali Gavel ✍️


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







