ले आओ कभी हमे भी अपने ख़्वाबों में.....
ले आओ कभी हमे भी अपने ख़्वाबों में,
सोते हुए भी मुस्कुराने लगोगे।
शामिल कर लो कभी हमे भी अपनों में,
प्यार तुम्हारे अपनों से भी ज़्यादा तुमसे करेंगे।
ले आओ कभी हमे भी अपने ख़यालों में.....
ले आओ कभी हमे भी अपने ख़यालों में,
अकेले बैठे हुए भी हॅंसने लगोगे।
थोड़ी जगह दे दो कभी हमे भी अपने दिल में,
दिल का ये रिश्ता हमेशा निभाते रहेंगे।
ले आओ कभी हमे भी अपनी ज़िंदगी में.....
ले आओ कभी हमे भी अपनी ज़िंदगी में,
बेजान ज़िंदगी में भी जान डाल देंगे हम।
थोड़ी जगह दे दो कभी हमे भी अपने घर में,
इस घर को भी स्वर्ग सा सुंदर बना देंगे।
"रीना कुमारी प्रजापत "