लिखो कुछ तो लिखो
ये जो हो रहा
क्यूँ हो रहा
तर्क भरा लॉजिक लिखो
लिखो कुछ तो लिखो
रिमझिम यादें खो जाती है
ये तो जा रही
कहां वो उड़ रही
पकड़कर उसे सबक लिखो
लिखो कुछ तो लिखो
सुकून भरी कोई बात लिखो
ये जो ताज़गी दे रही
धून की अंगड़ाई लिखो
स्पंदन भरा कोई लफ़्ज़ लिखो
लिखो कुछ तो लिखो
ख़ामोशी की चुभती कहानी लिखो
ये जो सताएं
क्यों ये हराएं
लड़ाई कर जीत की खुशी लिखो
लिखो कुछ तो लिखो ......