कविता - प्यार कई रंग का है....
प्यार कहीं
खूबसूरत है
प्यार कहीं
जरुरत है
प्यार कहीं
मूरत है
प्यार कहीं
नफरत है
प्यार कहीं
चमन है
प्यार कहीं
दमन है
प्यार कहीं
धड़कन है
प्यार कहीं
चटकन है
प्यार कहीं
मिलावट है
प्यार कहीं
दिखावट है
प्यार कहीं
धंधा है
प्यार कहीं
अंधा है
प्यार कहीं
हंसाता है
प्यार कहीं
फंसाता है
प्यार कहीं
मिटाता है
प्यार कहीं
पिटाता है
प्यार कहीं
चंगा है
प्यार कहीं
नंगा है
प्यार कई
ढंग का है
प्यार कई
रंग का है
प्यार कई
रंग का है.......