जिनके मम्मी - पापा अपने बच्चों को घर में अकेला छोड़कर कमाने खाने जाते हैं,
क्या उनके बच्चे बिगड़ जाते हैं...?
क्या वे अपने मां - बाप का नाम खराब कर देते हैं...?
क्या उनके बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए...?
क्या उन्हें हँसने, खेलने - कूदने, घूमने का कोई हक़ नहीं है...?
क्या वें अपने घर के चार दीवारों पर ही सीमित रहेंगे...?
– सुप्रिया साहू