कुछ बातें दबी मेरे दिल में बरसों से,
कुछ बातें कह दी मैंने तुझसे। कुछ बातें लिखी मेरी डायरी में,
कुछ बातें लिखी है सिर्फ मेरे दिल में।
कुछ बातें कहनी नहीं थी,
कुछ बातें कहनी ही है।
कुछ बातें कही पर सुनी नहीं तुमने,
कुछ बातें जो सुनी, वो कही ही नहीं थी हमने।
कुछ बातें अधूरी है कभी से,
कुछ पूरी हो गई है।
कुछ बातें बहुत बड़ी है,
कुछ बिना तवज्जो के छोटी ही रह गई है।
कुछ बातें खुल गई,
कुछ बातें राज़ बनी हुई है।
कुछ बातें चाहकर भी ना बता पाएं तुझे,
कुछ बातें बिना बताए बता गए हम तुझे।
~ रीना कुमारी प्रजापत