बनाया रब ने सब को
सारी खुशियां भर दीं
फिरभी नहीं कुछ लिया
और हमनें किसी को
कुछ मदद किया तो
क्या उपकार किया
मत भूलिए कि
कुछ भी किसी का
नहीं है।
जो भी है यहां
किसी एक का नहीं
सभी का है।
जब तक ज़िंदा हैं
तभी तक ये ताम झाम है
बाकि सब राम राम है।
बाकि सब राम राम है।